India Ground Report

Bhadohi : प्रयागराज से बाइक चुराई और भदोही पहुंच गए बेचने, दो गिरफ्तार

Bhadohi: Stole bike from Prayagraj and reached Bhadohi to sell, two arrested

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : (Bhadohi) ज
नपद की पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अपचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि बाइक को प्रयागराज से चोरी किया गया था और फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर बाइक को भदोही में बेचनेकी कोशिशकी जा रही थी।
गोपीगंज भदोही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चेकिंग के दौरान आज पड़ाव चौराहा कस्बा गोपीगंज से एक अपचारी व वाहन चोर अभियुक्त धीरज यादव उर्फ पत्तू पुत्र रमेश चंद यादव (निवासी ग्राम तिलंगा, थाना गोपीगंज) को चोरी की एक मोटरसाइकिल गिरफ्तार के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह चोरी की मोटरसाइकिल हंडिया, प्रयागराज से चोरी की गई थी। जिसका नंबर प्लेट फेंककर व चेचिस नंबर को खुरचकर दोनों बेचने जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गोपीगंज पुलिस ने उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में धारा- 411, 414, 420 का अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया है, जबकि बाल अपचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Exit mobile version