
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी गईं। एएसपी राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर द्वारा राजस्वकर्मियों के साथ थाना ऊंज पर समस्याएं सुनी गईं। एएसपी ने भूमि संबंधी मामलों में पुलिस व राजस्वकी संयुक्त टीम द्वारा मौका मुआयना करने के बाद ही समस्या के निस्तारण का आदेश दिया गया। इसी क्रम में सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई की गई।
माह के अंतिम शनिवार को एएसपी राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर ने ऊंज थाने पर लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान कई शिकायतों का त्वरित निस्तारण भी किया गया जबकि कुछ मामलों में विभागीय अफसरों को निर्देशित करते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण की हिदायत दी गई। जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से निस्तारण का निर्देश दिया गया।
जमीन संबंधित मामलों में और आईजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण किया जाए। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा सर्किल के थानों पर एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा राजस्व कर्मियों के साथ समाधान दिवस का आयोजन किया गया।