
Bhadohi: समाधान दिवसः थाने में बैठ डीएम, एसपी ने किया समाधान

शिकायतों के त्वरित निस्तारण का आदेश, एएसपी और सीओ ने भी सुनीं समस्याएं
सत्येंद्र द्विवेदी
Bhadohi: जनपद के सभी थानों पर आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के ज्ञानपुर और गोपीगंज थाने पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी डा.अनिल कुमार ने शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारणपर जोर देते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निपटाया जाए, ताकि समय रहते लोगों की समस्याएं निपट सकें। कहा कि समस्या निस्तारण में विलंब किसी भी लिहाज से ठीक नहीं होता। इसके लिए सभी अपनी जिम्मेदारियों की अहमियत को समझें और उसी के अनुरूप कार्य करें।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा विभिन्न स्तर से प्राप्त जमीन संबंधी सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा निस्तारण के लिए कहा गया। इसी क्रम में एएसपी राजेश भारती द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट औराई व क्षेत्राधिकारी औराई के साथ राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में कोतवाली औराई में समाधान दिवस पर फरियादियों को समस्याएं सुनीं गईं, जिसमें कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया और कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण को निर्देशित किया गया।
गोपीगंज व ज्ञानपुर मेंआयोजित समाधान दिवस में डीएम ने कहा कि फरियादियों को अलग-अलग स्थानों पर भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन संबंधित, आईजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थनापत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने सर्किल के थानों पर व समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थानों में समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।