India Ground Report

Bhadohi: भदोही में कालीन कारखाने से सात बच्चों को मुक्त कराया गया

Bhadohi

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
भदोही :(Bhadohi)
उत्तर प्रदेश में भदोही शहर कोतवाली (Bhadohi city Kotwali in Uttar Pradesh) के निज़ामपुर इलाके के मौर्या बस्ती स्थित एक कालीन कारखाना में श्रम विभाग और पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU) ने छापा मार कर सात बच्चों को मुक्त कराया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चे बिहार के अररिया से हैं।

भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया की एक सूचना पर शहर कोतवाली इलाके के मौर्या बस्ती में बुधवार को सुनील कुमार मौर्या के कारखाने में छापा मारा गया।

उन्होंने बताया अचानक हुई इस कार्रवाई में मौर्या कई बच्चों को साथ लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। हालांकि पुलिस और एएचटीयू की टीम ने सात बच्चों को मुक्त करा लिया, जिनकी उम्र नौ से 15 साल के बीच है।

बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और आश्रय स्थल में भेज दिया गया। कालीन कारखाने के मालिक के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

Exit mobile version