India Ground Report

Bhadohi : परखी गई बैंकों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था

Bhadohi: Security system of banks and commercial establishments tested

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
व्यासायिक प्रतिष्ठनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नियमित चलाई जाने वाली चेकिंग के तहत सोमवार को जनपद की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, व्यस्त इलाकों की सघन जांच की। इस दौरान बैंकों में संदिग्धों से पूछताछ की गई, साथ ही बैंकों की एलार्म व्यवस्था, सीसीटीवी, सुरक्षा में लगने वाले कर्मियों की भी जानकारी ली गई।

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा स्थानीय बैंकों, प्रमुख व्यावसायिक भवनों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र के सभी बैंक, पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन तलाशी ली गई।
चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे एलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। शाखा प्रबंधक से भी सुरक्षा के मुद्दे पर जानकारी ली गी। क्षेत्र के प्रमुख प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों की चेकिंग की जा रहा है। दौरान चेकिंग वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर चालानी कार्यवाही की गई। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

Exit mobile version