India Ground Report

Bhadohi : स्कूल मेंटल प्रोग्रामः मनपरी और मनदूत का चयन

जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की कार्य़शाला में दी गई मानसिक बीमारियों की जानकारी
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
स्कूल मेंटल प्रोग्राम के तहत शनिवार को फैजुल उलूम इंटरमीडिएट कालेज, नई बाजार और एवं मॉडर्न बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, अभयनपुर में वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ ज्ञानपुर की टीम द्वारा आज की तनावभरी जिंदगी में उपज रहे मानसिक रोगों की जानकारी दी गई।
जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के प्रोग्राम ऑफिसर एवं मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय ने छात्र-छात्राओं को मानसिक रोग के विभिन्न लक्षणों एवं तनाव प्रबंधन के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही छात्र- छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान भी किया।
जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. अशोक परासर द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए मनोवैज्ञानिक उपचार पर प्रकाश डाला और दोनों विद्यालय के प्रधानाचार्यों के सहयोग से मनपरी एवं मनदूत का चुनाव किया गया। चुने गए मनदूत व मनपरी को डायरी वितरित की गई। इसके साथ ही जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ एवं जिला परामर्श केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया गया। लोगों को टेलीमानस टोल फ्री नंबर-14416 एवं मनकक्ष हेल्पलाइन नंबर- 9118570599 की जानकारी दी गई। इस दौरान दोनों सत्रों में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजाराम एवं रोहित पांडेय समेत समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

Exit mobile version