
BHADOHI : पीआरवी कर्मियों को टार्च, रेनकोट संग मिला छाता
रिस्पांस करने में डायल-112 भदोही की टीम नौवें स्थान पर, एसएसपी ने बढ़ाया हौसला

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : आमजन की सहूलियत और किसी भी घटना या वारदात की सूचना पर सबसे पहले पुलिस के पहुंचने के लिए बनाई गई डायल 112 में जनपद की टीम नौवें स्थान पर है। जुलाई माह के लिए जारी की गई सूची में भदोही की टीम का रिस्पांस टाइम और अच्छा किए जाने के लिए एसएसपी डा. अनिल कुमार ने आज प्रोत्साहित किया।
इसके साथ ही डायल-112 पीआरवी कर्मियों को विषम परिस्थितियों से निपटने व मौसम के अनुसार सुविधा प्रदान करने के लिए अपडेट भी किया गया। एसपी ने बताया कि डायल-112 की चार पहिया व दोपहिया वाहनों पर नियुक्त पीआरवी कर्मियों को आमजन की सेवाओं व समस्याओं के निस्तारण में विषम परिस्थितियों, खराब मौसम, तेज धूप, बरसात व अंधेरी रात का सामना करना पड़ता है।
उक्त असुविधा के निस्तारण के लिए मंगलवार को एपी डा. अनिल कुमार ने जनपद में कार्यरत कुल 26 चार पहिया वाहनों की टीम को दो-दो छाता, एक-एक टार्च प्रदान किया। इसी तरह कुल-13 दोपहिया वाहनों के पीआरवी कर्मियों को दो-दो रेनकोट व एक-एक टार्च वितरित की। जुलाई माह में जनपदीय 112 टीम का रिस्पांस टाइम नौवें स्थान के लिए पूरी टीम का हौसला बढ़ाया और इसमें और सुधार के लिए प्रेरित किया।