
Bhadohi : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के समर कैंप का आगाज

विकास खंड ज्ञानपुर के आधा दर्जन से अधिक गांवों में शुरू हुआ संचालन
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन (Pratham Education Foundation) के बैनर तले आज समर कैंप का आगाज किया गया। विकास खंड ज्ञानपुर के गजधरा, वारी, पकरी कला, चितईपुर, कसियापुर वारी गांव में ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और BDC सदस्यों द्वारा समर कैंप का शुभारंभ किया गया। प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के मंडल समन्वयक नागेंद्र निषाद ने बताया कि समर कैंप का संचालन नौ मई से पांच जून तक किया जाएगा।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के इस समर कैंप में कक्षा चार, पांच और छह के बच्चे भाग ले सकेंगे। समर कैंप का संचालन समुदाय में किया जाएगा। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अलग-अलग विषयों को सरल तरीके से समझाया जाएगा। गणित विषय में बच्चों के लिए संख्या पहचान, जोड़, घटाव, गुणा और भाग के समझ की निम्म गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।
बताया कि इसके जरिए बच्चों को बेसिक जानकारी देते हुए उनकी आधारशिला को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में सहयोगी सोनी यादव गजधरा से, चितईपुर से अंजली, वारी से अंकित, अनिल कुमार, कसियापुर से आरती बिंद, मनीष बिंद, पकरी कला से जया यादव, खुशी यादवव मधुबाला यादव ने समर कैंप का संचालन किया। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सदस्य शीलू पाल, कुसुम शर्मा, शर्मिला द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।