
Bhadohi: 17 मई से होगी छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा

सत्येंद्र द्विवेदी
Bhadohi: इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा के छूटे परीक्षार्थियों की परीक्षा आगमी 17 मई से 20 मई के मध्य करवाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में प्रयोगात्मक परीक्षा 20 अप्रैल से चार मई के मध्य दो चरणों में कराई गई थी, इस दौरान तमाम परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गई थी। जिसकी सूचना संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो द्वारा परिषद के पोर्टल पर अपलोड कराई गई थी।
डीआईओएस ने बताया कि ऐसे छूटे हुए परीक्षार्थियो की प्रयोगात्मक परीक्षा का पुन: आयोजन 17 मई से 20 मई के मध्य कराया जा रहा है। उन्होंने समस्त माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि वह अपने विद्यालय के छुटे हुए परीक्षार्थियो को सूचित करते हुए निर्धारित तिथियों के मध्य प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करवाएं। इसके बाद परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा का मौका नहीं दिया जाएगा।