India Ground Report

Bhadohi : मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ ने पुलिस लाइन में लगाया कैंप, दी सलाह

Bhadohi: Mental health cell set up camp in police line, gave advice

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : (Bhadohi)
जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम ने अपने रूटीन भ्रमण कार्यक्रम के तहत शनिवार को पुलिस लाइन और जिला कारागार का भ्रमण किया। मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम ने बामा सारथी, यूपी पुलिस फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन का भ्रमण किया। इस दौरान जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के मनोचिकित्सक डॉक्टर अभिनव पांडेय ने उपस्थित लोगों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया और परामर्श प्रदान किया।
नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर अशोक परासर ने उपस्थित लोगों की काउंसिलिंग की। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक प्रमोद कुमार दुबे, डा. अजरा खान, डा. श्रीराम, डा. मोहम्मद अनीस, हेड कांस्टेबल नगीना यादव आदि उपस्थित रहीं। इसके बाद जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम ने जिला कारागार, ज्ञानपुर का भ्रमण किया। यहां भी स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम के द्वारा बंदियों का परीक्षण कर उन्हे सलाह व दवाएं प्रदान की गईं।

Exit mobile version