India Ground Report

Bhadohi : माटी कला रोजगार योजनाः दस लाख के ऋण पर मिल रहा 25 फीसद अनुदान

Bhadohi: Mati Kala Rozgar Yojana: 25 percent grant on loan of one million

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi
) जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना” के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में माटीकला शिल्पकार, जो माटी निर्मित मूर्तियां, खिलौने, बर्तन, नरिया, थपुआ, भवन निर्माण सामाग्री घरेलू उपयोग के उत्पाद, प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, अचारदानी इत्यादि गृहोपयोगी एवं कलात्मक वस्तुएं बनाते हैं, को “विद्युत चलित चाक, पेंटिंग चाक, पगमिल, इलेक्ट्रानिक भट्टी इत्यादि मशीनें” खरीदने के लिए उद्यमियों को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
उक्त योजना के तहत अधिकतम 10.00 लाख रुपये के प्रोजेक्ट पर पूंजीगत मद में 25 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इच्छुक लाभार्थी, जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो, वह 25 नवंबर तक माटीकला बोर्ड की वेबसाइट upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन व जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय (प्रोफेसर कालोनी, ज्ञानपुर, भदोही) में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version