जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद डा. रमेशचंद्र बिंद ने की योजनाओं की समीक्षा
सेमराधनाथ माघ मेले में निर्बाध बिजली आपूर्ति का निर्देश, मेड़ तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को ‘जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक का आयोजन किया गया। सांसद डा. रमेशचंद्र बिंद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिपं अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक दीनानाथ भाष्कर, विपुल दुबे, एमएलसी वाराणसी खंड आशुतोष सिन्हा भी मौजूद रहे।
सांसद ने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आदेश दिया। विद्युत विभाग कोजर्जर तारों, पोल को बदलने के साथ सेमराधनाथ धाम मेले में निर्बाध आपूर्ति का निर्देश दिया। सांसद ने अगले वर्ष कुंभ के दृष्टिगत गांव की मजरों की सड़कों की लिस्ट बनाकर स्थिति अवलोकन करने का निर्देश दिया। नगर पंचायत सुरियावॉ में निर्माणाधीन अटल प्रतिमा का जल्द ही अनावरण किए जाने पर जोर दिया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सांसद ने 100 शैया चिकित्सालय में ओपीडी दुरूस्त करने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कगांरू मदर केयर चिकित्सा पद्धति पर सबका ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी को बूस्टर डोज से आच्छादित करने के लिए जागरूकता व प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया।
विधायकों ने जननी सुरक्षा योजना, एनेस्थेक्टिस डाक्टर की उपलब्धता पर जोर दिया। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में सीजिरियन डिलीवरी पर मनमानी वसूली पर लगाम लगाने का निर्देश दिया। विधायक औराई ने किडनी, लीवर, हर्ट की जॉच के लिए आवश्यक मशीन/उपकरणों की खरीद के लिए विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने एक्सीडेंट के बाद प्रयागराज व काशी न जाकर ट्रामा सेंटर औराई को अधिक सुविधाओं से युक्त करने पर जोर दिया। विधायक ज्ञानपुर ने रोही, अकोढ़ा में जमीन आवंटन एलाटमेंट होने के बाद पीएचसी स्वीकृति पर बल दिया।
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बेसिक शिक्षा से जुड़े विकास कार्य़ों, कायाकल्प, नामांकन, निपुण भारत आदि की जानकारी प्रदान की। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने राइट टू एजुकेशन के तहत जनपद के 37 विद्यालयों में नामांकित बच्चों की अद्यतन स्थिति व उनपर किए गए शासकीय पूर्ति की जानकारी बीएसए से उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने विद्यांजलि योजना पर प्रकाश डालते हुए गॉव के बेसिक विद्यालयों में पढ़-लिखकर आज देश-विदेश में अच्छे मुकाम पर काम कर रहे लोगों से प्राथमिक विद्यालय के विकास के लिए सहयोग की अपील की थी। जिलाधिकारी की अपील पर सभी ब्लाक प्रमुखों ने 51-51 हजार रुपये, भदोही नगर पालिका अध्यक्ष ने 50 हजार रुपये, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार श्रीवास्तव ने जखॉव प्राथमिक विद्यालय के लिए 10 हजार, डीघ ब्लाक प्रमुख मनोज मिश्र ने 11 हजार रुपये का सहयोग किया। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता जल निगम ने विभागीय कार्यों के प्रगति की जानकारी दी।
सांसद ने दिशा की बैठक में 28 बिंदुओं की समीक्षा के पश्चात् शीतलहरी व ठंड के दृष्टिगत कंबल वितरण, अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कोविड प्रबंधन पर प्रभावी कार्यवाही पर बल दिया। जिलाधिकारी ने सभी को आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आज सांसद की अध्यक्षता में ‘‘दिशा एप’’ लांच किए जाने की घोषणा की जा रही है। जिसके माध्यम से अब भदोहीवासियों को एक मंच- दिशा एप पर ही जनपद के सभी विभागों की सभी योजनाओं की सूचनाएं प्राप्त हो सकेंगी, जो कि सुशासन की दिशा में एक सराहनीय पहल है।