India Ground Report

Bhadohi : भदोही को बेहद सम्मान देते थे अज़ीम शायर मुन्नवर राना : शाहिद हुसैन

शायर मुनौवर राना के इन्तेक़ाल पर शहर में ग़म का माहौल

भदोही : देश के जाने-माने शायर मुन्नवर राना के इन्तेक़ाल की ख़बर मिलते ही भदोही शहर में ग़म का माहौल छा गया। उनके चाहने वालों ने रंजो-ए-ग़म का इज़हार करते हुए उनको खिराज़ अकीदत पेश कर मग़फिरत के लिए दुआएं मांगी।

सामाजिक व अदबी संगठन भारतीय कल्याण समिति ने एक शोकसभा अध्यक्ष शाहिद हुसैन की सदारत मे आलमपुर में की जिसमें शोक मरहुम मुन्नवर राना को खिराज़ अकीदत पेश कर उनके मगफिरत के लिए दुआ किया गया। इस मौके पर पर संस्था के अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने कहा है कि उनके इन्तेक़ाल की ख़बर मिलते ही हम सभी दु:खी और ग़ज़दा हो गये। मुन्नवर राना मुल्क़ के एक अज़ीम शायर थे और भदोही से उनका गहरा लगाव था। भारतीय कल्याण समिति के बैनर पर जनपद में आल इण्डिया मुशायरा एक दशक तक कराया गया और हर मुशायरे में उनका आना भदोही से उनके प्यार और मुहब्बत को दर्शाता था।

संस्था के प्रधानमंत्री सैय्यद अखलाक व सचिव/प्रवक्ता मुशीर इक़बाल ने खिराज़-ए-अक़ीदत पेश करते हुए कहा कि उनका अक्सर मुशायरे में आना होता था। कई बार ऐसा भी हुआ कि उसी तारीख में वह दूसरे मुशायरे में अपनी मंजूर दे चुके होते थे, लेकिन हमलोगों के इसरार पर वह दूसरी जगह का मुशायरा निरस्त कर भदोही के मुशायरे में शामिल होते थे। यह उनका भदोही से प्यार व लगाव था। उनके इन्तेक़ाल की ख़बर से भदोही के अवाम बहुत दु:खी है। शोकसभा में अब्दुल रब अंसारी, रवि पटौदिया, अब्दुल क़ादिर अंसारी, कमरूद्दीन बाबू, एफ आर कुरैशी, पीएम शर्मा, शहाबुद्दीन अंसारी, फिरोज खान, रतिश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Exit mobile version