India Ground Report

BHADOHI : क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने दिखाई प्रतिभा, फर्राटा रेस में रवि और श्रेया प्रथम

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के निमित्त आज ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कियाग या। विकास खंड भोदही के कंपोजिट विद्यालय चौरी में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय चौरी में बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी लालजी ने किया। उन्होंने माँ वीणावादिनी के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित किया। बीईओ ने कहा, जीवन में खेलकूद का बड़ा महत्व होता है। उसमें भी जब दिव्यांग बच्चों को खेलकूद जैसी गतिविधियों से जोड़ना हो तो यह और भी जरूरी हो जाता है। दिव्यांग बच्चों को खेलकूद से जोड़ने, उन्हे भी इस बात का आभास कराने कि वह भी इसी समाज का हिस्सा हैं, के लिए आज ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कंपोजिट विद्यालय चौरी में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणी के बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में रवि प्रथम और अजीत द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में श्रेया प्रथम स्थान, जलेबी दौड़ में अभय प्रथम स्थान, कृष्णा ने द्वितीय स्थान और सत्यम तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार कुर्सी दौड़ और रस्साकसी की रोमांचक प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के समापन में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। मंच का संचालन बीएल पाल ने किया। इस मौके पर ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शिवाकांत यादव, अजय सिंह, स्पेशल एजुकेटर विजय मौर्य, विवेक पाठक, जयप्रकाश सिंह, सरिता मिश्रा, राणा गोविन्द, मनोज कुमार और खेल अनुदेशक सहित शिक्षण गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version