
Bhadohi: आनलाइन नहीं होने पर निरस्त होगा डायग्नोस्टिक सेंटर का लाइसेंस

पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दिए निर्देश
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने डायग्नोस्टिक सेंटर्स को आनलाइन किए जाने का निर्देश दिया है।
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सीएमओ ने बताया कि डा. अभय मेमोरियल हास्पिटल गोपीगंज एवं साक्षी डायग्नोस्टिक सेंटर कोइरौना को उप जिलाधिकारी से मिलकर परिवार दाखिल कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने दी।
जिलाधिकारी ने डायग्नोस्टिक सेंटरों के प्रबंधकों को सख्त हिदायत दी है कि जो भी प्रबंधक अपना डायग्नोस्टिक सेंटर पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं किए हैं, वे एक सप्ताह के अंदर पोर्टल पर ऑनलाइन करा लें, अन्यथा की स्थिति में उनके लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा। इसके लिए डीएम ने सीएमओ को निर्देशित कर दिया है।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कहा सलाहकार समिति की बैठक बहुत महत्वपूर्ण है। जनपद में एक हजार पुरुषों के सापेक्ष कम महिलाएं हैं, जो गंभीर विषय है। गर्भस्थ शिशु लड़की होने पर गर्भ समापन कराना एक सामाजिक अपराध है, जो कि बिगड़ रहे सामाजिक संतुलन का प्रमुख कारण है। बेटा-बेटी का सम्मान करें, बेटी की वेदना को समझें, लड़की को पराया धन न समझें, अच्छी शिक्षा दिलाएं। लड़की के जन्म होने पर उत्सव मनाएं, लड़कियों का पंजीकरण अवश्य कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सुधरेंगे तो देश व समाज सुधरेगा।
पीसीपीएनडीटी अधिनियिम 1994 के तहत कोई भी महिला स्वयं, गर्भवती महिला का पति, रिश्तेदार, जानकार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (अल्ट्रासाउंड) किसी तकनीक की मदद से गर्भ में पल रहे शिशु के लिंग की जॉच कराता है तो यह संज्ञेय एवं गैर जमानती अपराध है। इस कानून के तहत गर्भस्थ शिशु के लिंग की जॉच करने वाले चिकित्सक, कर्मी, व्यक्ति और कराने वाले व्यक्ति को जेल एवं जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड संचालकों का कहा है कि वह नियमों का पालन करें, लिंग परीक्षण से परहेज करें और रजिस्टर को दुरुस्त रखें, फार्म एफबी अवश्य भरें, इसकी रिपोर्ट भी माहवार उपलब्ध कराएं। डीएम ने सीएमओ से सेंटरों की निरंतर जांच के लिए भी निर्देशित किया।
बैठक में सीडीओ भानु प्रताप सिंह, सीएमओ डा. सतोष कुमार चक, एसीएमओ डा.अमित दुबे, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, समस्त अधीक्षक, प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद रहे।