India Ground Report

Bhadohi : मायके आई नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

भदोही : जिले के कोइरौना थाना इलाके के केवटाही गांव में अपने मायके आई एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार को मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोइरौना थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या ने बताया कि केवटाही गांव में अपने मायके में रह रही प्रेमा देवी (23) की शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्‍पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान दोपहर बाद उसकी मौत हो गयी।

मृत महिला के अंतिम संस्कार से पहले ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस और नायब तहसीलदार संजय कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया और मायके वालों से पूछताछ की।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नायब तहसीलदार संजय कुमार ने प्रेमा देवी के मायके वालों के हवाले से बताया कि युवती को सांप ने काट लिया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह पता चलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version