
Bhadohi: छह जुलाई को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

जिलाधिकारी ने नकलविहीन परीक्षा संपन्न करवाने का दिया आदेश
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में छह जुलाई को जनपद में होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर एक बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि जनपद के 17 विद्यालयों में कुल 7882 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कहा कि यह परीक्षा बहुत ही संवेदनशील है, सरकार की मंशा के अनुरूप समय से पहले शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा, विद्युत, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पर्याप्त पुलिस फोर्स रहेगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है। बैठक में एडीएम शैलेंद्र कुमर मिश्र, उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता, केएनपीजी प्राचार्य डॉ पीएन डोंगरे मौजूद रहे।