
Bhadohi : अखाड़ों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रोक

निर्धारित डेसिबल पर ही डीजे, लाउडस्पीकर व माइक का इस्तेमाल करने की हिदायत, जिलाधिकारी व एसपी ने की बैठक
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) श्रावण मास में कांवड़ यात्रा और आगामी त्योहारों नागपंचमी व मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी डा. अनिल कुमार ने संभ्रांत लोगों, धर्मगुरुओं व ताजियादारों के साथ बैठक की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में लोगों की समस्याओं को सुना गया व सुझाव भी मांगे गए, साथ ही सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना-अपना त्योहार मनाएं। असामाजिक व अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत संबंधित पुलिस को अवगत कराएं।
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा, उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि ताजियादारों के अखाडों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। नई उम्र के लड़कों से बात करके उन्हें समझाएं। डीजे, लाउडस्पीकर, माइक का प्रयोग निर्धारित डेसिबल पर ही करें। अराजकतत्वों कीजानकारी पुलिस से साझा करें। पुलिस युवा मित्र और वालंटियर आयोजनों पर नजर रखें। जुलूस के रूट का निरीक्षण कर पूरी जानकारी जुटाएं। लोहे के राड का झंडा बनाकर न निकलें, परंपरागत रूट से ही जुलूस निकालएं और बिजली के लटक रहे तारों को ठीक करवा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि भदोही में धारा 144 लागू है। अतः मिश्रित आबादी में भीड़ इकट्ठा न होने दी जाए। किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं होगा। डीजे संचालकों से संपर्क कर आवश्यक हिदायत देने पर बल दिया गया। निष्पक्ष एव विनम्र रहकर जनता से संवाद स्थापित करते हुए त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर जोर दिया गया। बैठक में सभी चेयरमैन, धर्मगुरु, संभ्रांत लोगों के साथ एसडीएम, तहसीलदार, सीओ, एसओ आदि मौजूद रहे।