India Ground Report

BHADOHI : बैंकों में परखी गई सीसीटीवी और अलार्म की सक्रियता
जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाए रखने के उद्देश्य से आज जनपद के सभी बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। एएसपी राजेश भारती के साथ सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों ने चेकिंग अभियान चलाया और अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बैंकों की छानबीन की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। अलार्म की सक्रियता परखी गई और बैंकों में संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सोमवार को सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाप्रभारियों चौकी प्रभारियों के साथ बैंकों की सघन जांच की गई। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस, ग्राहक सेवा केंद्र, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।
शाखा प्रबंधक से सुरक्षा के संबंध में वार्ता की गई। थाना क्षेत्र के प्रमुख प्वाइंटों पर संदिग्धों को चिन्हित करते हुए बैरियर लगाकर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेकिंग की जा रही है। चेकिंग वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा बिना नंबर और गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने के लिए निर्देश दिए गए। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

Exit mobile version