India Ground Report

Bhadohi : नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
ज्ञानपुर पुलिस ने एक नाबालिग अपहृता को बरामद करते हुए बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।ज्ञानपुर पुलिस के मुताबिक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 09/2023 धारा- 363, 366 के तहत केस दर्जकर विवेचना की जा रही थी। मामले की विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद किया गया, साथ ही उक्त अभियोग से संबंधित लवकुश पुत्र नंदलाल उर्फ टेढई (निवासी भुड़का, ज्ञानपुर) को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी छेड़ीबीर पावर हाउस से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जार ही है।

Exit mobile version