India Ground Report

Bhadohi : 500 वाहन चालकों को ढीली करनी पड़ी जेब, हेलमेट देकर किया जागरुक

Bhadohi: 500 drivers had to loose their pockets, made aware by giving helmets

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
यातायात जागरूकता के निमित्त नवंबर माह में रोजाना चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को पुलिस लाइन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिपं अध्यक्ष, एएसपी व प्रभारी प्रवर्तन ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान जनपद में जगह-जगह चलाए गए अभियान के दौरान कुल 500 वाहनों का चालान भी किया गया औ सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करने की अपील भी की गई।
पुलिस लाइन ज्ञानपुर में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी प्रवर्तन व यातायात ने बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने वालों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों के पालन की अपील की। यातायात नियमों की जानकारी विषयक हैंडबिल वितरित किया गया। सार्वजनिक मार्गों, चौराहों व तिराहों पर भी लगातार भ्रमणशील रहकर पुलिस टीमों द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान लोगों से वाहन चलाते समय मोबाइल और नशीले पदार्थों से दूर रहने, बाइक पर तीन सवारी न बैठने, वाहनों में ओवरलोडिंग न करने, हेलमेट लगाने, सीटबेंट बांधने की अपील की गई। जिपं अध्यक्ष व एएसपी ने सभी से “सीटबेल्ट” व “हेलमेट” का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। यातायात जागरूकता के कार्यक्रमों के दौरान प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 500 वाहन चालकों को जेब ढीली करनी पड़ी।

Exit mobile version