
Bhadohi: सुमंगला योजना का फार्म जमा करने के दौरान खाते से गायब हुए 29 हजार

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: सुमंगला योजना (Sumangala Yojana) का फार्म जमा करने के दौरान एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। मामले की शिकायत सीएम पोर्टल के साथ-साथ जिलाधिकारी व साइबर सेल से की गई है। साइबर सेल मामले की पड़ताल कर रही है। यह मामला चौरी थाना क्षेत्र के कोल्हड़ गांव का है।
कोल्हड़ गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को प्रेषित प्रार्थनापत्र में बताया है कि बीते 10 मई को उसके घर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आई थी। उसने सुमंगला योजना का फार्म देते हुए तत्काल फार्म जमा करने की बात कही थी। आंगनबाडी़ कार्यकत्री के कहने पर धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल फार्म जमा करवाया, लेकिन इसी दौरान उसके बचत खाते से 29 हजार रुपये कट गए।
इसकी जानकारी भुक्तभोगी को तब हुई, जब मोबाइल पर खाते से रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। इस पर धर्मेंद्र ने तत्काल आंगनबाड़ी से संपर्क किया, लेकिन आंगनबाड़ी ने किसी भी तरह की जानकारी से साफ इंकार कर दिया। भुक्तभोगी का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सुमंगला योजना का फार्म देते हुए उसे एक मोबाइल नंबर देकर देकर उस पर संपर्क करने की भी बात कही थी। फिलहाल साइबर सेल पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।