India Ground Report

Bhadohi : 27 दिव्यांग बच्चों को मिला दिव्यांगता प्रमाणपत्र

Bhadohi: 27 disabled children got disability certificate

बीआरसी भदोही में लगा मेडिकल एसेसमेंट कैंप, 48 बच्चों ने करवाया था पंजीकरण
पांच दिव्यांग बच्चों को फिजियोथेरेपी के लिए जिला अस्पताल किया गया रेफर
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
समग्र शिक्षा अभियान, समेकित शिक्षा के अंतर्गत गुरुवार को बीआरसी भदोही में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के लिए क्षेत्र के कुल 48 बच्चों ने पंजीकरण करवाया था। जांच के उपरांत 27 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया गया। इसके पूर्व मेडिकल एसेसमेंट कैंप की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी लालजी ने दीप प्रज्ज्वलित के साथ की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कैंप की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कैंप में आए सभी डाक्टरों का आभार जताया।
मेडिकल एसेसमेंट कैंप के लिए विकास खंड भदोही के कुल 48 दिव्यांग बच्चों ने पंजीकरण करवाया था। आज कैंप के दौरान विभिन्न श्रेणी वाले दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता की जांच की गई, इसके उपरांत सर्टिफिकेट जारी किए गए। बीईओ ने बताया कि जांच के उपरांत दृष्टिहीन (वीआई) के छह और शारीरिक दिव्यांग (पीएच) के 21 बच्चों को सर्टिफिकेट जारी किया गया। जबकि पांच बच्चों को फिजियोथेरेपी के लिए जिला अस्पताल रेफऱ किया गया है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य बच्चों को भी जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एमआर का कोई डाक्टर न होने के कारण उक्त श्रेणी के बच्चोंकी दिव्यांगता की जांच नहीं हो पाई। इस शिविर में आर्थो सर्जन डा. चंद्रबली, नेत्र सर्जन डा. सुरेंद्र कुमार, फिजिशियन डा. प्रदीप कुमार यादव, फिजियोथेरेपिस्ट डा. जेपी सिंह, बीईओ भदोही लालजी, स्पेशल एजुकेटर में विवेक पाठक, मनोज सिंह, मनोज कुमार, सरिता मिश्रा, राणागोविंद, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, सीएमओ दफ्तर के कंप्यूटर आपरेटर महमूद आलम आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version