
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) भदोही और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने फरारी काट रहे 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त पिछले चार माह से पुलिस को चकमा देकर फरारी काट रहा था। धरा गया अभियुक्त मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ भदोही व जौनपुर में गैंगस्टर सहित एनडीपीएस एक्ट के तहत चार केस दर्ज हैं।
कारपेट सिटी पुलिस चौकी के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि स्वाट प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना धारा-3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। धरा गया अभियुक्त आशीष सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र मटुकधारी सिंह समीपवर्ती जनपद जौनपुर के बरसठी, मौजीवंश का पूरा, खड़ेरी का निवासी है।
उसकी तलाश पिछले चार माह से की जा रही थी। इस दौरान उसके पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। मुखबिर की सूचना पर आशीष को मड़ियाहूँ बाईपास, जौनपुर से गिरफ्तार किया गया है। आशीष के खिलाफ जौनपुर के बरसठी, मछलीशहर और भदोही थाने में दो मामले दर्ज हैं।