
Bhadohi: नौ डाक्टरों सहित 16 मेडिकल स्टाफ मिला गैरहाजिर

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही, जिला मुख्यालय को छो़ड़ ग्रामीणांचल में स्थित अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में जिम्मेदार कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। दूरदराज से इलाज के लिए सीएचसी पर पहुंचने वालों को मजबूरी में निजी अस्पतालों या फिर झोलाछाप डाक्टरों की शरण में जाना पड़ रहा है। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने सीएचसी औराई का औचक निरीक्षण किया, जिसमें डाक्टरों समेत कुल 16 मेडिकल स्टाफ गैरहाजिर मिला। ड्यूटी से गायब रहनेवालों में डाक्टरों की संख्या नौ है। सभी का एक दिन का वेतन रोकने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कानिर्देश दिया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार चक ने ने शुक्रवार को सुबह लगभग 8.10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डा. सत्य प्रकाश, डा. प्रशांत मिश्र, डा. ज्योत्सना सिंह, डा. सुफिया अख्तर, डा. पृथ्वीराज, डा. राहुल द्विवेदी, डा. आशा, डा. असफाक अहमद, डा. नाजरीन बानो के अलावा स्टाफ नर्स सरिता सिंह, कुसुम प्रजापति, मार्गेट मैरी विलियम, फार्मासिस्ट फहमिदा खान, दाई कामिनी देवी, पुष्पा देवी, एके ओझा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक समेत कुल 16 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए। इस गैरहाजिरी पर सीएमओ ने खासी नाराजगी जाहिर की।
सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिया गया है। कहा कि अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मी अपना स्पष्टीकरण नोडल अधिकारियों की संस्सुति सहित प्रस्तुत करें। इसके अलावा अस्पताल में अनुपस्थित पाए जाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों की सूची उच्चाधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए भेजी है।