India Ground Report

Bengaluru: बेंगलुरु में मेट्रो का निर्माणाधीन खंभा गिरने से मां- बेटे की मौत

बेंगलुरु: (Bengaluru) बेंगलुरु में एचबीआर लेआउट के पास आउटर रिंग रोड पर ‘नम्मा मेट्रो’ (बेंगलुरु मेट्रो) का एक निर्माणाधीन खंभा गिरने से एक महिला और उसके ढाई साल के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे की है, जब खंभे के निर्माण के लिए लगाए गए टीएमटी सरिये उनके स्कूटर पर गिर गए। खंभे की ऊंचाई 40 फीट से ज्यादा और वजन कई टन बताया जा रहा है।मौके पर मौजूद लोग तुरंत मां और बेटे को नजदीकी अस्पताल ले गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।हादसे के बाद कुछ समय के लिए घटनास्थल के आसपास जाम लग गया था।

Exit mobile version