India Ground Report

Bengaluru : कोहली की नाराजगी BCCI के नए नियम पर कड़ी प्रतिक्रिया

बेंगलुरु : (Bengaluru) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने BCCI के नए ट्रेवल पॉलिसी नियमों पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने खिलाड़ियों के परिवार को विदेशी दौरों के दौरान सीमित समय के लिए ही साथ रखने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार का साथ होना प्रदर्शन सुधारने में मदद करता है।

कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने कहा, ‘जब खिलाड़ी मैदान पर मुश्किल हालातों का सामना कर रहे होते हैं, तब परिवार के पास लौटना बेहद जरूरी होता है। लेकिन लोगों को यह समझाना मुश्किल है। परिवार का खेल से कोई लेना-देना नहीं होता, बल्कि उनके रहने से मनोबल बढ़ता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर किसी भी खिलाड़ी से पूछा जाए कि क्या वह चाहता है कि उसका परिवार उसके साथ रहे, तो जवाब हमेशा ‘हां’ होगा। मैं अपने कमरे में अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता। मैं सामान्य जीवन जीना चाहता हूं और तब आप अपने खेल को और बेहतर तरीके से देख सकते हैं।’

क्या है BCCI का नया नियम?
BCCI ने विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों के परिवार की मौजूदगी को सीमित कर दिया है। अब किसी भी खिलाड़ी का परिवार केवल दो हफ्ते के लिए ही उसके साथ रह सकता है। यह फैसला भारतीय टीम के हालिया खराब प्रदर्शन के बाद लिया गया, जिससे कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। कोहली की इस नाराजगी से साफ है कि खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य और उनके व्यक्तिगत जीवन को लेकर BCCI के नियमों पर नए सिरे से बहस शुरू हो सकती है

Exit mobile version