
Bengaluru: भारत के नए संचार उपग्रह जीसैट-24 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

बेंगलुरू:(Bengaluru) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के लिए बनाए गए संचार उपग्रह जीसैट-24 का फ्रेंच गुयाना (South America) के कोउरू से बृहस्पतिवार को सफल प्रक्षेपण किया गया।
जीसैट-24 एक 24-केयू बैंड वाला संचार उपग्रह है, जिसका वजन 4180 किलोग्राम है। यह ‘डीटीएच’ संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अखिल भारतीय कवरेज मुहैया कराएगा।