बेगूसराय : एनएच-31 पर साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक महिला को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
मृतका कल्याणपुर निवासी दीपक कुमार सिंह की पत्नी खुशबू देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला सड़क पार बने डेरा से घर वापस आ रही थी। एनएच पार करने के दौरान गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया। घटनास्थल के आसपास मौजूद ग्रामीण उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे बीडीओ राजेश कुमार राजन, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, रहुआ मुखिया सुबोध कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह आदि ने काफी समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि नाबालिग चालक बिना नंबर का ट्रैक्टर काफी तेजी से चलाते हुए गलत साइड से रघुनाथपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान महिला को रौंद दिया और कुछ दूर घसीटने के बाद ट्रैक्टर का इंजन बंद होने पर रुका। घटना के बाद रघुनाथपुर गांव का दबंग कुछ असामाजिक तत्वों के साथ आया और पुलिस के सामने ग्रामीणों के साथ मारपीट करते हुए ट्रैक्टर लेकर चला गया।
बीडीओ ने बताया कि मारपीट कर ट्रैक्टर ले जाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आवेदन देने को कहा गया है। उसके बाद थाना में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई किया जाएगा। मृतका के परिजनों को उचित प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाई जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।