India Ground Report

Begusarai : संदिग्ध हालत में मिला नव विवाहिता का शव

बेगूसराय: (Begusarai ) जिले के एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता का शव उसके ससुराल से संदिग्ध बरामद किया गया है। घटना बीहट सुदी स्थान मोहल्ला की है। मृतका की पहचान स्थानीय निवासी सुजीत कुमार की पत्नी रुमा कुमारी के रूप में की गई है।

पुलिस शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में मृतका के मायके वालों ने जहां हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, मृतका के पति प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर आत्महत्या की बात कह रहे हैं। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगा।

घटना के संबंध में मृतका के चाचा वैशाली जिले के महनार रोड भिखनपुर निवासी पंकज कुमार महतो ने बताया कि 19 मई 2023 को रुमा की शादी पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज देकर की गई थी। लेकिन कुछ दिन बाद उसका पति एक बुलेट लेने का देने का दबाव बनाने लगा। इसके लिए वह बराबर प्रताड़ित भी करता था।

रक्षाबंधन में वह अपने मायके गई थी और मायके से लौटने के बाद फिर बुलेट लाने का दबाव बनाने लगा। इसी दौरान पति, सास एवं ससुर सहित ससुराल वालों ने पहले मारपीट किया। उसके बाद हाथ-पैर बांधकर गला को रस्सी से दाबकर हत्या कर दी और अब आत्महत्या की बात कर रहे हैं। पुलिस एवं हम लोग आए तो शव फांसी पर नहीं लटका हुआ था, बल्कि नीचे रखा था।

वहीं, घटना को लेकर मृतका पति सुजीत कुमार का कहना है कि रुमा का प्रेम-प्रसंग गांव के किसी लड़के से चल रहा था। मामले को लेकर उसने अपने ससुर एवं साला आदि को जब सूचना दिया तो उन लोगों ने भी काफी समझाया। लेकिन वह कुछ समझने को तैयार नहीं थी। हमेशा अपने प्रेमी से सोशल मीडिया पर चैटिंग और दिन-रात बात करती थी। इसका विरोध करने पर उसने आत्महत्या कर लिया और अब हम सबको फंसाया जा रहा है।

Exit mobile version