India Ground Report

Begusarai : सलौना स्टेशन पर अमृत भारत योजना से निर्माण कार्य शुरू

बेगूसराय : खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित बखरी अनुमंडल मुख्यालय के सलौना स्टेशन पर नए भवन सहित जीर्णोद्धार के कार्य का बुधवार को शुभारंभ हो गया।

राज्यसभा सासंद प्रो. राकेश सिन्हा के अथक प्रयास से अमृत भारत स्कीम के तहत सात करोड़ 19 लाख की लागत से सलौना स्टेशन का नया भवन, कंट्रोल रूम, टिकट घर, सामान्य एवं एसी प्रतीक्षालय तथा कैंटीन आदि का निर्माण होगा। यह नया भवन 83 मीटर लंबा तथा 11 मीटर चौड़ा होगा। जिसे स्टेशन के पश्चिमी भाग में बनाया जा रहा है। बुधवार को विधिवत पूजन के बाद कार्य आरंभ हुआ। इसके अलावा सलौना ढ़ाला से महादेव स्थान तक अप्रोच सड़क का चौड़ीकरण कर इसे भी नया बनाया जाएगा।

यह निर्माण कार्य बेगूसराय के ओम कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जा रहा है। प्रो. राकेश सिन्हा के प्रतिनिधि नीरज नवीन ने बताया कि शीघ्र ही पांच करोड़ 17 लाख की राशि से सलौना स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म का चौड़ीकरण, इसे और अधिक ऊंचा करने, शेड निर्माण तथा विद्युतीकरण किया जाना है, इसका भी टेंडर निकल चुका है।

Exit mobile version