India Ground Report

Begusarai : एनएच किनारे मारुति कार के ड्राइविंग सीट पर मिला बीएसएफ जवान का शव

बेगूसराय : बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में गोधना गांव के समीप एनएच-28 के किनारे पुलिस ने मारूति कार से 40 वर्षीय बीएसएफ जवान का शव बरामद किया है। मारुति कार से शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक जवान की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र स्थित साहीट वृंदावन गांव निवासी अरूण सिंह के पुत्र करूणेश कुमार सिंह के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि करुणेश बीएसएफ का जवान था एवं असम राइफल के तहत गुवाहाटी में कार्यरत था। दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर घर छुट्टी में आया था।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है तथा मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुरली टोल-विद्यापति सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोग मुआवजा के साथ-साथ घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने आशंका जताई है कि बीएसएफ जवान की हत्या कर शव मारुति में रख दिया गया। बताया जा रहा है कि करुणेश ने गांव में अपने साथियों के साथ शराब का सेवन किया है। उसके बाद नशे की हालत में इसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए गोधना गांव के समीप एनएच किनारे मारुति का एसी चालू कर शव ड्राइविंग सीट पर रखा गया।

मृतक जवान के गर्दन पर किसी ठोस वस्तु से दबाने का चिन्ह है, जिससे प्रतीत होता है की गला दबाकर की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि करुणेश हमेशा शराब के नशे में रहता था। जिसके कारण विगत दिनों विद्यापति नगर थाना की पुलिस द्वारा उसके मारुति कार का चलान भी काटा गया था। फिलहाल मामले का खुलासा जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि असम राइफल में तैनात बीएसएफ के जवान करुणेश का शव मारुति कार से बरामद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, पूछताछ में अभी तक परिजनों ने स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा है। फॉरेंसिक साइंस (एफएसएल) को बुलाया गया है। इस मामले में विद्यापति नगर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version