India Ground Report

Begusarai : बेगूसराय साइबर पुलिस ने साइबर ठगों से बचाया साढ़े पांच लाख

बेगूसराय : डिजिटल माध्यम से हो रहे आर्थिक अपराध को रोकने के लिए शुरू किया गया बिहार पुलिस का साइबर थाना उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। बेगूसराय साइबर थाना के द्वारा जून में साढ़े पांच लाख रुपये को होल्ड करवा कर ठगी से बचाया गया।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि बेगूसराय साइबर थाना की ससमय कार्रवाई से साइबर अपराधियों द्वारा भिन्न-भिन्न माध्यमों से 74 पीड़ितों के खातों से निकाले गए साढ़े पांच लाख रूपये को 21 बैंकों में साइबर ठग के खाते में जाने से रोक दिया गया। ट्रैफिक डीएसपी नजीब अनवर के नेतृत्व में चल रहा साइबर थाना अच्छा कार्य कर रह है।

एसपी ने बताया कि किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो तो तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर रजिस्टर्ड करके शिकायत करें। शिकायत दर्ज होते ही मामला हम लोगों के पास आ जाता है। हम लोग संबंधित बैंक को सूचना देकर तुरंत खाता होल्ड करवा देते हैं। बहुत सारे ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत किए जाने से पैसा वापस मिल जाता है। इसलिए साइबर फ्रॉड होते ही तुरंत पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।

उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य के लिए साइबर थाना प्रभारी नजीब अनवर को सम्मानित किया जाएगा। पोर्टल के अलावा बेगूसराय पुलिस का साइबर सेल व्हाट्सएप नंबर 8540036840, पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 06243-230200 एवं पुलिस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल नंबर 6287996684 भी लगातार क्रियाशील है।

Exit mobile version