India Ground Report

Begusarai : ट्रेन के चालक दल की सूझबूझ से टला हादसा, बचाई बच्ची की जान

बेगूसराय : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन के चालक की तत्परता से आज एक बच्ची की जान बच गई। बच्ची की जान बचाने वाले ट्रेन के चालक एवं सह चालक की स्थानीय लोगों के साथ-साथ रेलवे विभाग ने भी प्रशंसा की है।

सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि आज ट्रेन नंबर 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के चालक दल के सदस्यों द्वारा तत्परता, सूझबूझ और मानवता की एक मिसाल पेश की गई है। जिसके परिणामस्वरूप एक बच्ची की जान बचाई जा सकी। इसके लिए चालक दल के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने बताया कि लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस आज बरौनी की ओर आ रही थी। इसी दौरान बछवाड़ा और तेघड़ा स्टेशन के बीच आईबीएच सिग्नल के किलोमीटर-191/10 के नजदीक रेलवे ट्रैक पर खड़ी छोटी बच्ची नजर आई। यह देखते ही लोको पायलट आर.एम.पी. यादव एवं सहायक लोको पायलट किशन कुमार ने असाधारण तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया।

चालक दल के सदस्यों ने तेज गति से चल रही ट्रेन को किसी तरीके से रोक कर बच्ची को सुरक्षित बचा दिया। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों में हलचल मच गई। आसपास के लोग भी दौड़कर ट्रैक पर आ गए और संबंधित बच्ची को घर ले जाया गया। इसके बाद हर ओर चालक दल के सूझबूझ की सराहना हो रही है।

Exit mobile version