India Ground Report

Barpeta: हाउली थानाप्रभारी को किया लाइन हाजिर

बरपेटा :(Barpeta) जिले के हाउली थानाप्रभारी (OC) गोपाल बोरा को लाइन हाजिर किया गया है। उन्हें हाल ही में हाउली में हुई एक सड़क दुर्घटना से संबंधित मामले के लिए लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिस डंपर से हादसा हुआ था, उसके ड्राइवर के पास लाइसेंस नहीं था। लेकिन, उन्होंने बरपेटा कोर्ट में सही ड्राइवर की जगह दूसरे ड्राइवर को पेश किया था।

इस बारे में पता चलने पर पुलिस अधीक्षक ने बोरा को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही बरपेटा जिले के पुलिस अधीक्षक ने उक्त आदेश के जरिए अस्थायी रूप से बरपेटा रोड पुलिस सर्कल इंस्पेक्टर चाणक्य देउरी को हाउली थाना के प्रभारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है।

Exit mobile version