India Ground Report

Baramulla : बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रहस्यमय विस्फोट, चार लोगों की मौत

बारामूला : (Baramulla) बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार को हुए रहस्यमय विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। यह विस्फोट बारामुल्ला जिले के सोपोर कस्बे में शेर कॉलोनी में एक स्क्रैप डीलर की दुकान के अंदर हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब कुछ लोग ट्रक से स्क्रैप उतार रहे थे। उन्होंने बताया कि शेर कॉलोनी के निवासी नजीर अहमद नादरू (40), आजिम अशरफ मीर (20), आदिल राशिद भट (23) और मोहम्मद अजहर (25) की मौत हो गई। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। विस्फोट की सही प्रकृति और कारण का तुरंत पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस तथा फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version