India Ground Report

Barabanki : चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के पूर्व मैनेजर ने लगाई फांसी, माैत

बाराबंकी : (Barabanki) सफदरगंज थाना क्षेत्र (Safdarganj police station) में बहुचर्चित चिटफंड कंपनी एलयूसीसी के पूर्व मैनेजर का शव शनिवार की सुबह आम के बाग में एक पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी।

कोतवाल अमर चौरसिया (Kotwal Amar Chaurasia) ने बताया कि बहुचर्चित एवं विवादित चिटफंड कंपनी एलयूसीसीके पूर्व मैनेजर स्वामी दयाल मिश्रा (Swami Dayal Mishra) का शव शनिवार सुबह सफदरगंज थाना क्षेत्र के भवानियापुर गांव में घर से करीब साै मीटर दूर पेड़ से लटका मिला। मृतक स्वामी दयाल करीब छह-सात महीने पहले जेल भेजा गया था। जमानत पर दो माह पहले रिहा होने के बाद समाजिक छवि धूमिल होने से वो काफी डिप्रेशन में था। आशा जताई जा रही है कि इसी डिप्रेशन की वजह से ही उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के पुत्र ने बताया कि एलयूसीसी में नौकरी उनकी कैरियर की सबसे बड़ी गलती थी। समाजिक व्यक्ति होने की वजह से वो कोर्ट कचहरी और जेल जाने से काफी परेशान रहते थे। पुलिस शव काे पाेस्टमार्टम (postmortem) भेजकर मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version