India Ground Report

Barabanki/Bahraich : मार्ग दुर्घटना में दो शिक्षक समेत चार लोगों की मौत

पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर घटना की जांच में जुटी पुलिस
बाराबंकी/बहराइच: (Barabanki/Bahraich)
जरवलरोड थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ बहराइच मार्ग मुस्तफाबाद चुरई पुरवा गांव के पास गुरुवार दोपहर कार ने मोटर साइकिल में टक्कर मारने के बाद पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो शिक्षक सहित चार लोगों की मौत हुई है। पांच लोगों की हालत गंभीर है। कार में सवार सभी लोग एक बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार जिला बाराबंकी थाना सिद्धौर कोठी निवासी महिला शिक्षिका (30), कोटवा हैदर निवासी रोहित (31), कार सवार शीतल पुरवा निवासी पवन (30) और उसके पांच वर्षीय पुत्र आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। ज्ञानी, प्रदीप यादव, रोहित, ननकेश, कोइली गंभीर रूप से घायल है। डॉक्टरों ने ज्ञानी और ननकेश को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंंटर रेफर किया है।घटना स्थल पर सीओ कमलेश कुमार सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल सिंह समेत अन्य पहुंचें। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच लोग घायल हैं। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version