India Ground Report

Banswara: बांसवाड़ा में वरिष्ठ भाजपा पार्षद योगेश जोशी की करंट लगने से मौत

बांसवाड़ा:(Banswara) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और तीन बार के भाजपा पार्षद रहे योगेश जोशी की शनिवार सुबह शहर के पाला रोड स्थित भैरव जी मंदिर के दर्शन करने के दौरान करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

बांसवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 9 के पार्षद योगेश जोशी नियमित दिनचर्या के तहत सुबह भैरव जी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो मंदिर के पास लोहे का तार था जिसको वह हटाने गए तो उसी समय उनको करंट लग और वह उससे चिपक गए। काफी देर तक लोगों ने उसको छुड़ाने की कोशिश की लेकिन करंट का झटका इतना जोर से था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में उनको हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जैसे ही यह सूचना लोगों को हुई तुरंत ही हॉस्पिटल में परिजनों और परिचितों का जमावड़ा लग गया। पूर्व चिकित्सा मंत्री भवानी जोशी, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी सहित भाजपा के जिला प्रभारी दिनेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह राव, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और मित्र हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर पार्षद जोशी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

Exit mobile version