India Ground Report

Banda : बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर मां की हत्या की, गिरफ्तार

Banda: Son killed mother by beating her with a stick, arrested

बांदा: (Banda) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी कस्बे में शुक्रवार तड़के शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी मां की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद सिंह गौर ने बताया कि नरैनी कस्बे के राजनगर मोहल्ले में शराब के नशे में धुत रामबाबू कोरी (28) ने शुक्रवार तड़के चार बजे के आसपास अपनी मां रामानंदी (51) के सिर पर डंडे से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।गौर के मुताबिक, महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

गौर ने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के समय आरोपी ने अपने छोटे भाई श्याम बाबू (23) को कमरे में बंद कर दिया था। श्याम बाबू ने सुबह पुलिस को वारदात की सूचना दी।एसएचओ ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल डंडे को जब्त कर लिया गया है और रामानंदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version