India Ground Report

बलरामपुर/सूरजपुर : सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Oplus_16908288

1.83 लाख के नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपित गिरफ्तार
बलरामपुर/सूरजपुर :
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार देर रात पुलिस ने 1 लाख 83 हजार रुपये के नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम देवनगर निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल अंसारी अपने घर के पास नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 187 रेक्सोजेसिक व 178 एविल इंजेक्शन बरामद किए।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सूरजपुर पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version