India Ground Report

Balrampur : विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते कथित फर्जी दस्तावेज मामला

oplus_2097152

जिला पंचायत भवन बना अस्थायी जेल
बलरामपुर : (Balrampur)
प्रतापपुर–वाड्रफनगर विधानसभा क्षेत्र (Pratappur-Wadrafnagar assembly constituency) की भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के कथित फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रकरण में जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक आज गुरुवार को निर्धारित है। इसी बैठक को देखते हुए कलेक्ट्रेट क्षेत्र में सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व रूप से कड़ी कर दी गई है।

आज सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर और आसपास के पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी संभावित भीड़ या तनाव की स्थिति से निपटने प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के बिलकुल बगल स्थित जिला पंचायत भवन को अस्थायी जेल घोषित कर दिया है। इसके अलावा स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए वॉटर कैनन भी मौके पर मौजूद है।

कलेक्टर राजेंद्र कटारा (Collector Rajendra Katara) द्वारा लागू धारा 144 के चलते कलेक्ट्रेट के 500 मीटर दायरे में रैली, प्रदर्शन, धरना, भीड़ इकट्ठा करने और हथियार लेकर चलने पर सख्त प्रतिबंध है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी है और बिना इजाजत किसी को भी बैरिकेट के भीतर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिले की कानून-व्यवस्था और बैठक की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धारा 144 के उल्लंघन पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। विधायक के जाति प्रमाण पत्र की जांच से जुड़े इस महत्वपूर्ण प्रकरण को लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और पूरे दिन प्रशासन की निगरानी जारी रहेगी।

Exit mobile version