बलरामपुर : (Balrampur) बलरामपुर जिले के विजयनगर चाैकी क्षेत्र के धान संग्रह केन्द्र भाेरमाल (Bhormal in Vijaynagar Chowki area of Balrampur district) में आज मंगलवार काे दर्दनाक हादसा हुआ है। अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पति पत्नी दोनों की मौत हो गई है। घटना महावीरगंज धान संग्रहण केंद्र (in front of Mahavirganj paddy collection center) के सामने की है। जहां ट्रक रामानुजगंज की ओर जा रहा था वहीं रामानुजगंज की ओर से दंपती अपने गृह ग्राम चाकी की ओर लाैट रहे थे, इसी दौरान ट्रक की टक्कर में आने पति की मौके ही मौत हो गई, वहीं पत्नी ने रामानुजगंज अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम चाकी के लल्लू सिंह उम्र 36 वर्ष अपनी पत्नी निशा सिंह के साथ रामानुजगंज किसी, (Lallu Singh, age 36, of village Chaki had come to Ramanujganj with his wife Nisha Singh) काम से मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे। काम खत्म कर शाम करीब 4:15 वापस अपने गृह ग्राम लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों गम्हरिया संग्रहण केंद्र के सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही लल्लू सिंह की मौत हो गई। वहीं, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी को तत्काल रामानुजगंज अस्पताल लाया गया परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
करीब एक किलोमीटर तक घसीटता के गया ट्रक
घटना विजयनगर चौकी क्षेत्र के महावीरगंज धान संग्रहण केंद्र (Mahavirganj paddy collection center of Vijaynagar outpost area) के सामने की है। जहां पर लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाते हुए ट्रक ड्राइवर के द्वारा मोटरसाइकिल से आ रहे दंपति को टक्कर मारने के बाद करीब एक किलोमीटर तक ट्रक के बोनट में फंसे लल्लू सिंह को घसीटता ले गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मेघुली में ट्रक चालक ने शिक्षक को किया घायल
जिस ट्रक की चपेट में आने से दंपति की मृत्यु हो गई। वही ट्रक घटना के पूर्व ग्राम मेघुली शिक्षक कपिल देव सिंह को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। जिन्हें इलाज के लिए रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि, ट्रक की स्पीड काफी बढ़ गई थी। दोनों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम कल बुधवार को कराया जाएगा।
आराेपित पुलिस हिरासत में, हाेगी सख्त कार्रवाई : एसपी
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने कहा कि, आरोपित ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।
