India Ground Report

Balrampur : बलरामपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

बलरामपुर : (Balrampur) बलरामपुर संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज गुरूवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज गुरुवार सुबह करीब 6 बजे कलेक्ट्रेट के बाहर बिजली सप्लाई रूम में अचानक आग लग गई। आग की लपटे और फैलते हुए धुएं को आसपास के लोगों ने देखा। जिसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और फिर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि, आग कलेक्ट्रेट के बिजली सप्लाई रूम में लगी थी। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट लग रहा है। 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था। इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई है।

Exit mobile version