India Ground Report

Balrampur: तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत

Balrampur

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
बलरामपुर :(Balrampur)
बलरामपुर जिले (Balrampur district) में सोहेलवा वन्य क्षेत्र के मजगवा गांव में बुधवार शाम को तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर शाम को मजग़वा गांव में प्रहलाद का 10 वर्षीय बेटा संदीप घर के बाहर लघु शंका के लिए निकला था, तभी एक पेड़ के पीछे बैठे तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया और उसे उठा कर गन्ने के खेत में ले जाने लगा।

सूत्रों के अनुसार बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बाहर निकली उसकी नानी ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने भी शोर किया, तब तेंदुआ बच्चे को छोड़ कर भाग गया। सूत्रों के मुताबिक इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एवं पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच कराई जा रही है तथा तेंदुए को पकड़कर चिड़ियाघर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उनके मुताबिक तेंदुए के हमले को देखते हुए जंगल से सटे गांवों में वन विभाग, पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीमों द्वारा ग्राम प्रधानों और ब्लाक प्रमुखों के सहयोग से जन जागरण अभियान चलाने के भी निर्देश दिए जा रहे हैं।

प्रभागीय वन अधिकारी एम. सेम मारन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय अपने बच्चों को अकेले न निकलने दें और अपने घरों के आसपास रोशनी रखें। उन्होंने बताया कि जंगल के किनारे बसे गांवों में तेंदुए की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे लगाए जाएंगे।

Exit mobile version