India Ground Report

Balodabazar : कलेक्टर ने रिटर्निंग ऑफिसर क़ो किया नोटिस जारी

बलौदाबाजार : (Balodabazar) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी (Collector and District Election Officer Deepak Soni) ने बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण आज एक रिटर्निंग ऑफिसर क़ो कारण बताओ नोटिस जारी किया है। रिटर्निंग ऑफिसर क़ो नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर जवाब देना होगा।

जारी आदेश के अनुसार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नगर पालिका परिषद सिमगा के रिटर्निंग ऑफिसर अंशुल वर्मा 5 फ़रवरी 2025 क़ो बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित रहे। लोकेशन ट्रेस करवाये जाने पर उनकी लोकेशन रायपुर पाई गई। इससे यह प्रतीत होता है कि निर्वाचन जैसे संवेदनशील कार्यों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन नहीं किया जा रहा है। पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती जा रही है। यह कृत्य छतीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है। इस संबंध में जवाब सूचना प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर मांगा गया है।

Exit mobile version