India Ground Report

Balodabazar : भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन अब 11 फरवरी तक

बलौदाबाजार : (Balodabazar) भारतीय वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन की तिथि में वृध्दि की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि अब 11 फरवरी 2024 तक निर्धारित की गई है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऐसे आवेदक जिनका जन्म 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के मध्य हुआ हो, वे ऑनलाईन पंजीयन हेतु पात्र होगे। आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के उत्तीर्ण अथवा इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंको के साथ ही अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक हो अथवा किसी भी विषय में 12वी 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाईन पंजीयन हेतु वेबसाइट एचटीटीपीएस डबल स्लेस अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन पर लॉगिन कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

Exit mobile version