India Ground Report

Ballia : सीडीओ के चपरासी ने फांसी लगाकर दे दी जान

बलिया : (Ballia) मुख्य विकास अधिकारी के सरकारी आवास पर तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने गुरुवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोतवाली अंतर्गत आयुर्वेदिक कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा (Ankit Sharma) ने गुरुवार सुबह सूचना दिया कि उसके पिता पूना राम शर्मा पुत्र स्व. मनिराम शर्मा (Poonam Ram Sharma, son of late Maniram Sharma) (54) सीडीओ के बंगले पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। पूना राम शर्मा ने अपने घर से थोड़ी दूर गली में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक फील्ड यूनिट के साथ जांच किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूना राम शर्मा ने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह का पता अभी नहीं चला है।

Exit mobile version