India Ground Report

Baksa: तामुलपुर में कुंआ साफ करने करने गए दो लोगों की मौत

बाक्सा :(Baksa) जिले के तामुलपुर के कालीपुर नंबर एक गांव में कुंए की सफाई करने की कोशिश में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस (Police) ने आज बताया कि मृतकों की पहचान तपन राजवंशी और चंद्र बहादुर लिंबू के रूप में हुई है।

कुछ लोगों को संदेह है कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी के कारण इन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों मृतकों के शव को कुएं के अंदर से निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Exit mobile version