India Ground Report

Bahraich: होमगार्ड और पीआरडी जवानों से मजदूरी करवाने वाले यातायात प्रभारी हटे

बहराइच:(Bahraich) पुलिस लाइन (Police Line) में होमगार्ड और पीआरडी जवानों से भवन निर्माण कार्य करवाने वाले यातायात प्रभारी जय प्रकाश यादव को पुलिस अधीक्षक ने हटा दिया है। उनके स्थान पर परमानंद तिवारी को प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस लाइन में यातायात विभाग की ओर से भवन का निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण में होमगार्ड और पीआरडी जवानों से मजदूरी कराया जा रहा था। दो दिन पूर्व कराया गए कार्य का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। होमगार्ड और पीआरडी जवानों का मजदूरी करते वीडियो वायरल होने पर विभाग की काफी किरकिरी हुई थी। गोंडा डिविजनल के होमगार्ड विभाग के कमांडर सुनील कुमार और जिला कमांडेंट नवोदय सिंह ने शुक्रवार को बैठक की थी।

बैठक में पीड़ित होमगार्ड और पीआरडी जवानों का बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने यातायात प्रभारी जय प्रकाश सिंह यादव को हटाते हुए अपराध शाखा में भेज दिया है। जबकि परमानंद तिवारी को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं उप निरीक्षक कमला शंकर चतुर्वेदी को एसपी का जन संपर्क अधिकारी बनाया गया है।

Exit mobile version